श्योपुर। प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री तथा विधायक लहार डॉ. गोविंद सिंह के नेतृत्व में किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राहुल सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन से भेंट की तथा उन्हें श्योपुर क्षेत्र के किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन भेंट किया। इस ज्ञापन में क्षेत्रीय किसानों को सोयाबीन का बीज उपलब्ध नहीं होने की समस्या से अवगत कराते हुए समस्या के निराकरण की मांग उठाई गई थी जिस पर कृषि मंत्री श्री बिसेन ने आगामी सात दिवस में बीज मुहैया कराते हुए समस्या का निवारण करने का भरोसा दिलाया। विधायक डॉ. सिंह तथा किसान कांग्रेस के महामंत्री राहुल चौहान ने कृषि मंत्री को अंचल में बारिश शुरू होने के दस दिनों बाद भी सोयाबीन का बीज उपलब्ध नहीं होने की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि किसान बाजार से दोगुने भाव में बीज क्रय करने को मजबूर हैं तथा कृषि विभाग के उप संचालक गैर-जिम्मेदारी वाला रूख अपनाते हुए इस समस्या को गंभीरता से लेने को तैयार नहीं हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में कोई पहल नहीं किए जाने की जानकारी कृषि मंत्री को देते हुए नेताद्वय ने जहां श्योपुर जिले के कृषि प्रधान तथा यहां की अर्थव्यवस्था के कृषि आधारित होने की स्थिति से अवगत कराया वहीं सूत्रों से मिली जानकारियों के अनुसार बड़ौदा स्थित कृषि फार्म में किसानों को वितरण के लिए रखे 300 क्विंटल बीज का अता-पता नहीं होने की भी बात कही। बताया गया है कि कृषि मंत्री श्री बिसेन ने बीज की कोई कमी नहीं होने का दावा करते हुए आगामी सात दिवस में बीज उपलब्ध करा दिए जाने का आश्वासन प्रदान किया है।
सोयाबीन का बीज मुहैया कराने की मांग
Updated : 2014-07-26T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire