चारधाम यात्रा आंशिक रूप से शुरू हुई
देहरादून | बद्रीनाथ धाम जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के खुलने से खराब मौसम के कारण पिछले एक सप्ताह से स्थगित यात्रा आंशिक रूप से शुरू हो गयी, जबकि केदारनाथ तीर्थयात्रा लगातार आठवें दिन भी रुकी रही।
चमोली के जिलाधिकारी ने बताया कि लामबगड़ और बेनाकुली में भूस्खलन से आये मलबे को साफ करसुबह से बद्रीनाथ जाने वाली सड़क पर तीर्थयात्रियों का आवागमन शुरू कर दिया गया है।
हालांकि, अभी भी भारी वाहनों को लामबगड़ से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। अगर अगले एक दो दिनों में मौसम और सड़कों की दशा में सुधार हुआ तो भारी वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी जायेगी। अत्यधिक बारिश की चेतावनी के चलते गत 16 जुलाई को एहतियातन बंद की गयी केदारनाथ तीर्थयात्रा आज लगातार आठवें दिन भी स्थगित रही।
रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी राघव लंगर ने बताया कि कल केदारनाथ में मौसम साफ रहा और धाम को जाने वाले मार्ग पर मलबा साफ करने के काम में भी गति आयी है, लेकिन अभी तक केदारनाथ यात्रा शुरू नहीं की गयी है।
जल्दी ही मौसम और सडकों की दशा का आंकलन करने के लिये एक बैठक की जायेगी और अगर सब कुछ ठीक रहा तो गुरुवार से केदारनाथ यात्रा शुरू हो सकती है।
पिछले साल प्राकृतिक आपदा का कहर झेलने वाले क्षेत्र में भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर गत 16 जुलाई को केदारनाथ तीर्थयात्रा को तीन दिन के लिये स्थगित किया गया था। लेकिन बाद में मौसम के साफ न होने और मार्ग में भूस्खलन होने के कारण यात्रा स्थगन की अवधि बढ़ा दी गयी थी।
उधर, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अन्य दोनों धामों, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिये भी तीर्थयात्रा शुरू कर दी गयी है और सीमित संख्या में श्रद्घालु धामों के दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं। कल 120 श्रद्घालुओं ने यमुनोत्री और 332 श्रद्घालुओं ने गंगोत्री धाम के दर्शन किये।
उन्होंने बताया कि मार्ग खुलने के बाद से अब तक बद्रीनाथ में 60 और हेमकुंड साहिब में 92 श्रद्घालु दर्शन कर चुके हैं।
इस बीच, प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से अपेक्षाकृत भारी बारिश होने की खबर है। पिछले 24 घंटों के दौरान देहरादून में 52 मिमी, उत्तरकाशी में 44.4 मिमी, डुंडा में 38 मिमी, जखोली में 25 मिमी, गरूड़ में 25 मिमी, धारचूला में 24 मिमी, उखीमठ में 23.75 मिमी वर्षा दर्ज की गयी।