इंग्लैण्ड के लिए मुम्बई रवाना हुए पराड़कर

ग्वालियर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री श्रीधर पराड़कर सोमवार को पंजाब मेल से मुम्बई रवाना हुए। वे मुम्बई से 23 जुलाई को इंग्लैण्ड के लिए रवाना होंगे। रवाना होने से पूर्व उन्हें शुभाकामनाएं देने साहित्यकार डॉ. उर्मिला तोमर, उपेन्द्र कस्तूरे, देवेन्द्र तिवारी, डॉ. कुमार संजीव, नीरज शर्मा, दिलीप मिश्रा आदि भी स्टेशन पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को इंग्लैण्ड के बॢमग्ंघम में अप्रवासी भारतीयों का साहित्य सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में भारत से श्री पराड़कर सहित तीन अन्य साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया गया है।
Next Story