न्यायपालिका में भ्रष्टाचार पर राज्यसभा में हंगामा
नई दिल्ली | न्यायपालिका में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सदस्यों ने राज्यसभा में हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते हुए एआईएडीएमके के सदस्य इस मुद्दे को लेकर हंगामा करने लगे। सभापति हामिद अंसारी ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट के लिए और फिर दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।
सभापति ने यह भी कहा कि कुछ सदस्य नियमों के विरुद्ध जाकर हंगामा कर रहे हैं, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है।
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने रविवार को न्यायपालिका में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए तमिलनाडु में एक जिला न्यायाधीश की नियुक्ति का मामला उठाया था।
काटजू ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि न्यायाधीश को तमिलनाडु में एक प्रभावी राजनेता से समर्थन हासिल है और न्यायाधीश ने एक बार एक उन्हें जमानत भी दी थी।