चीन सीमा पर रह रहे लोगों को सैन्य प्रशिक्षण देगी सरकार

चीन सीमा पर रह रहे लोगों को सैन्य प्रशिक्षण देगी सरकार

नई दिल्ली। भारत सरकार एक ऐसी योजना बना रही है जिससे लगातार हो रहे चीनी घुसपैठ को करारा जवाब दिया जा सके। भारत-चीन सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सेना की ट्रेनिंग देगी। गृह मंत्रालय से प्राप्त जानकारी अनुसार, भारत सरकार सीमा के पास रहने वाली आबादी को पैरा मिलिट्री फोर्स को दी जाने वाली ट्रेनिंग देगी।
दरअसल सीमा के निकटतम स्थानों पर रहने वाले लोग प्रशासन को आस-पास की गतिविधियों से अवगत कराते रहते हैं। इससे विरोधी पक्ष के चहल-कदमी का पता चलता रहता है। बता दें कि दुनियाभर के देशों की सरकार सीमा पर लोगों को बसने के लिए प्रेरित करती हैं। केवल भारत में ही 'संवेदनशीलता' के नाम पर लोगों को ऐसी जगहों से दूर रहने की सलाह दी जाती है'।
रक्षा राज्य मंत्री किरण रिज्‍जू ने भी इस बात पर जोर दिया कि लोगों को सीमा के पास ना बसने देने की नीति को समाप्त किया जाना चाहिए। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐसे इलाकों में बसने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, जो सीमा के पास हो। उन्होंने कहा कि चीन बार-बार सीमावर्ती भारतीय भूभाग में घुसपैठ कर रहा है और नक्शों के जरिए उन क्षेत्रों को अपने भूभाग में दुनिया के सामने प्रदर्शित कर रहा है जो कि हमारा अभिन्न अंग है । विदित हो कि अभी हाल ही में चीन की तरफ से ऐसे नक्शें को जारी किया जिसमें अरुणाचल प्रदेश समेत जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों को चीन ने अपने भूभाग के तौर पर दिखाया था। 

Next Story