कोलकाता। सारदा चिटफंड घोटाले का जांच कर रही सीबीआई ने कंपनी के आर्थिक लेन-देन की विस्तृत छानबीन के लिये विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई है। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही सीबीआई के आर्थिक विशेषज्ञों की आठ सदस्यीय टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंचने वाली है। सीबीआई की यह स्पेशल टीम सारदा के तीन सौ से अधिक बैंक खातों की पडताल करने के साथ-साथ विभिन्न बैंको के साथ उसके आर्थिक लेन-देन की छानबीन करेगी। इस जांच के दौरान उन प्रभावशाली लोगों नाम सामने आने की उम्मीद है जिन्हें सारदा समूह की ओर से पैसे दिये गये। प्राप्त खबरों के अनुसार सीबीआई की विशेष टीम को कोलकाता भेजने की परवानगी मिल चुकी है और वे जल्द ही यहां पहुंच कर अपना काम शुरू कर देंगे। गौरतलब है कि सारदा मामले की जांच के लिये गठित विशेष जांच दल से सीबीआई को ज्यादा तथ्य नहीं मिल पाये हैं। ऐसे में सीबीआई ने खुद आर्थिक अनियमितता की तह तक पहुंचने का फैसला किया
सारदा समूह के बैंक खातों की पडताल करेगी सीबीआई की विशेष टीम
Updated : 2014-07-19T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire