नई दिल्ली। खाद्य पदार्थों की महंगाई से जूझ रही दिल्ली की जनता को अब बिजली के बिलों से भी जोर का झटका लगेगा। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग डीईआरसी ने बिजली की कीमतों में 8.32 फीसदी वृद्धि की घोषणा की है। डीईआरसी ने देश में कोयले की कमी का हवाला देते हुए मूल्य वृद्धि को आवश्यक बताया।
डीईआरसी के चेयरमैन कहा कि दिल्ली में अब 800 से 1200 यूनिट का नया स्लैब बनाया गया है। इस स्लैब के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को 8 रुपये 10 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल का भुगतान करना होगा।
सुधाकर ने कहा कि डीईआरसी के नई दरों के हिसाब से अब 0 से 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वालों को 4 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे। पहले यह दर 3.90 रुपये थे। इस स्लैब में 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। वहीं 201 से 400 यूनिट तक वाली दूसरी स्लैब में बिजली की दरें अब 5.95 रुपये प्रति यूनिट होगी। इस श्रेणी में 15 पैसे की बढोत्तरी की गई है, पहले इस स्लैब में एक यूनिट के 5.80 पैसे लिए जाते थे।
डीईआरसी ने 400 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बिजली की प्रति यूनिट दरों में 50 पैसे से लेकर 1.75 पैसे तक की वृद्धि की है। इससे इस वर्ग पर महंगाई की सबसे ज्यादा मार पड़ेगी। 401 से 800 यूनिट तक के लिए बिजली के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दिए गए हैं। पहले इस स्लैब में प्रति यूनिट 6.80 देने होते थे जो अब बढ़कर 7.30 पैसे हो गए हैं। 801 से 1200 यूनिट तक की बिजली एक रुपये 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई है। पहले जिस यूनिट के 7 रुपये दिए जाते थे, उसके अब 8.10 रुपये देने होंगे। वहीं 1200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालों को प्रति यूनिट 8.75 रुपये देने होंगे।
दिल्ली में बिजली हुई साढे आठ फीसदी महंगी
X
X
Updated : 2014-07-17T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire