आलू, प्याज के बाद टमाटर भी हुआ महंगा, दोगुने हुए दाम

नई दिल्ली | महंगाई की मार झेल रही जनता को अब प्याज और आलू के बाद टमाटर भी महंगा खरीदना पड़ रहा है। एक महीने पहले टमाटर 8 से दस रुपये बिक रहा था, वहीं आज इसके दाम आसमान पर हैं। इस समय टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
स्थानीय खुदरा सब्जी विक्रेताओं के अलावा मदर डेयरी की सफल दुकानों पर इस समय टमाटर 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। एक पखवाडे की तुलना में यह दोगुना दाम है। व्यापारियों का कहना है कि थोक बाजार में टमाटर के दाम बढ़कर 20 से 25 रुपये किलो हो गए हैं। इस महीने की शुरुआत में थोक मंडी में टमाटर 10 रुपये किलो बिक रहा था।
दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में टमाटर व्यापारी संघ के महासचिव सुभाष चुग ने बताया कि देश में कमजोर मानसून की वजह से टमाटर और अन्य सब्जियों के दामों में भारी तेजी आई है। गौरतलब है कि नॉर्दन ऐरियाज से टमाटर आना अब लगभग बंद हो चुका है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार सितंबर तक मानसून की कमी पूरी होने की संभावना है।