आम बजट में दिखी अच्छे दिनों की झलक

शिवपुरी । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसा कि चुनाव के पहले अपनी घोषणाओं में कहा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं, उनकी झलक एनडीए सरकार के पहले आम बजट में साफ-साफ देखने को मिली है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बजट में युवा, महिला, बुजुर्ग व किसान सहित सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा है। इसके अलावा देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दृष्टि से कई कदम उठाए गए हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी राज्य स्तर पर एम्स, आईआईएम व आईआईटी जैसे संस्थान खोलने की घोषणा की गई है। सही मायने में एक यह सुरक्षित व शानदार बजट है जोकि आम आदमी की जरूरतों को ध्यान मेें रखकर लाया गया है। यह मानना है कि सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी का। इसके विपरीत विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे पूंजीपतियों का बजट बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस का मानना है कि इस बजट से आम आदमी को कोई खास लाभ नहीं मिलने वाला। यह बजट कारपोरेट घरानों को लाभ दिलाने की मंशा से तैयार किया गया है। भाजपानीत एनडीए सरकार के पहले आम बजट पर कुछ ऐसी ही मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

४यह आम जनता की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले दस साल की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऐसा बजट पेश किया है जिससे महंगाई पर नियंत्रण होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की छोटी-बड़ी चीजों के दाम कम करके आम आदमी को बड़ी राहत दी गई है।
रणवीर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा

* इस बजट से यह साफ हो गया कि अब अच्छे दिनों की शुरुआत हो गई है। देश के वित्तमंत्री ने बजट में ऐसा कोई वर्ग और क्षेत्र नहीं रहा जिसका ख्याल न रखा हो। इस बजट के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। यह बजट आम आदमी और गरीबों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।
प्रहलाद भारती, विधायक पोहरी

*यह बजट जनता के फायदे का है जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव पूर्व किए गए भाषणों के अनुरूप है। बजट में सभी वर्ग के लोगों का विशेष ख्याल रखा गया है। खासतौर से कश्मीर के विस्थापितों के लिए विशेष फंड का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा मजदूर व किसानों की सुविधाओं की दृष्टि से भी यह बजट सराहनीय है।
रमेश खटीक, पूर्व विधायक करैरा

*बजट आम मध्यमवर्गीय जनता की हितों के अनुकूल है। वित्त मंत्री ने आयकर की छूट की सीमा बढ़ाकर आम आदमी को राहत प्रदान की है। होमलोन पर ब्याज दर सस्ती करने से भी मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी लाभ मिलेगा।
तरुण अग्रवाल
संयुक्त सचिव चेम्बर ऑफ कॉमर्स

*इस बजट से आम आदमी को किसी तरह की राहत नहीं मिली है। बजट पूरी तरह से पूंजीपतियों का है और इससे कारपोरेट घरानों को ही लाभ मिलने वाला है। आम जनता को इस बजट से गहन निराशा हाथ लगी है इसमें महंगाई को नियंत्रण में लाने का किसी तरह का कोई प्रावधान नहीं है।
राकेश जैन आमोल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष

* एनडीए सरकार के इस आम बजट में कोई उपलब्धि नहीं है। पुरानी घोषणाओं को ही नया रूप दिया गया है। जब तक पेट्रोल-डीजल का टैक्स नहीं घटाया जाता तब तक महंगाई से किसी प्रकार की राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती। एनडीए सरकार पहले ही रेल यात्री किराए व माल भाड़े में वृद्धि कर महंगाई के बीज बो चुकी है।
हरवीर सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

Next Story