नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी जितने जल्दी लोगो को जोड़ कर अस्तित्व में आई उतने ही जल्दी लोगो के बिखराव के कारण अपना अस्तित्व खो रही है | आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेतृत्व में मतभेद उभरकर सामने आये हैं और मनीष सिसोदिया ने योगेन्द्र यादव पर आरोप लगाए हैं कि वह पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रहे हैं तथा पार्टी के अंदरुनी मामलों को सार्वजनिक कर रहे हैं| मनीष सिसोदिया द्वारा योगेन्द्र यादव को लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा, आपका मुख्य आरोप है कि अरविंद पीएसी :राजनीतिक मामलों की समिति: के सुझावों को नहीं सुनते. मैं आपके ई…मेल को पढ़कर आश्चर्यचकित हूं क्योंकि जब तक अरविंद आपसे सहमत थे तब तक वह लोकतांत्रिक थे. सिसोदिया हाल में नवीन जयहिंद और यादव के बीच गतिरोध का जिक्र कर रहे थे जिसके बाद जयहिंद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और बाद में पीएसी की सदस्यता छोड़ दी थी | ज्ञात हो यादव और जयहिंद क्रमश: गुडगांव और रोहतक लोकसभा सीटों से चुनाव लडे थे और हार गए थे | यादव जहां हरियाणा के प्रभारी थे वहीं जयहिंद पार्टी के राज्य संयोजक थे |
सिसोदिया ने लैटर में किए कई खुलासे
X
X
Updated : 2014-06-07T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire