इराक के उत्तरी इलाके में हुये आतंकवादी हमले में 36 की मौत

बगदाद। उत्तरी इराक में शिया समुदाय को निशाना बनाकर किए गये हमलों, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुये संघर्ष में 36 लोग मारे गए।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि निनेवेह प्रांत की राजधानी मोसुल के पूर्वी हिस्से में स्थित शबाक गांव में दो हमलावरों ने बम विस्फोट करके कई वाहनों को उड़ा दिया। इन हमलों में चार लोग मारे गए और 45 अन्य घायल हो गये हैं।
साथ ही, पश्चिमी मोसुल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुये मुठभेड़ में चार पुलिर्सकमी, तीन जवान और 16 आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में कई लोग घायल हुये हैं।
मोसुल के पूर्वी इलाके में ही हुये एक अन्य घटना में आतंकवादियों के साथ संघर्ष में तीन जवान मारे गए।
गौर हो कि मोसुल के दक्षिण में स्थित हमाम अल अलील इलाके में सुरक्षा बलों ने पांच आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया। वे हमलावर शहर के विभिन्न स्थानों पर हमले की तैयारी कर रहे थे।


Next Story