आभूषण सहित 5 लाख की चोरी

दुर्गा कॉलोनी में शिक्षक के घर में हुई वारदात
अशोकनगर | बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी में पांच लाख की चोरी की घटना घटित हुई। अज्ञात चोर एक शिक्षक के घर से सोना-चांदी के जेवर और नगदी ले उड़े। चोरों ने घर में घुसने के लिए किरायेदार के कमरे की सांकल काटी और घटना को अंजाम दिया।
सुशील रघुवंशी दुर्गा कॉलोनी में रहते हैं। यह कॉलोनी कोतवाली के ठीक पीछे बसी हुई है। सुशील नीलीघुरक में शिक्षक हैं। उनके मकान में देहात थाना क्षेत्र में पदस्थ एएसआई संजय शर्मा भी रहते हैं। बीती रात वे घर पर नहीं थे। चोरों ने उनके कमरे की बाहर से कुंदी काट दी और अंदर घुस गए एवं बाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब सुशील रघुवंशी एवं उनके परिजन जागे तो उनके कमरे की सांकल बाहर से लगी हुई थी। इसके बाद उन्होंने तेज-तेज आवाज लगाकर पड़ोसियों को बुलाया और कुंदी खुलवाई। एक अन्य कमरे की भी बाहर से सांकल लगी हुई थी जबकि तीसरे कमरे में रखा सामान गायब था। इनमें तीन सूटकेस भी शामिल थे, जिनमें जेवर रखे हुए थे। शिक्षक के मुताबिक करीब दस तौला सोना, तीन पाव चांदी और एक लाख 60 हजार रुपये नगदी चोरी हुआ है। सोने-चांदी के जेवर मिलाकर करीब पांच लाख की चपत चोर शिक्षक को लगा गए हैं। शिक्षक के मुताबिक रात करीब ढाई बजे वे एक बार जागे भी थे एवं कमरे से बाहर भी निकले थे। इस कारण घटना ढाई बजे के बाद ही घटित हुई होगी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं मौका-मुआयना करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।