नई दिल्ली। इराक में संकट के बीच फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इराक में भारत के पूर्व राजदूत सुरेश रेड्डी को वहां स्थित भारतीय मिशन को मजबूत करने के लिए बगदाद भेजा जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इराक के हिंसा प्रभावित मोसुल शहर में 40 भारतीयों से संपर्क नहीं किया जा सका।
एमईए में सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा ने भारत में इराक के राजदूत अहमद तहसीन अहमद बेरवारी से मुलाकात की है जिन्होंने उन्हें स्थिति से अवगत कराया है। मोसुल के अलावा तिकरित में भी करीब 46 नर्स फंसी हुई हैं।
खबरों के मुताबिक, भीषण गृह युद्ध से जूझ रहे इराक में करीब 40 भारतीयों को अगवा किया गया है। उन्हें संदिग्ध आईएसआईएस आतंकियों ने उन्हें मोसुल शहर से निकाले जाने के दौरान अगवा कर लिया गया है। अगवा किए गए भारतीयों को यु्द्ध प्रभावित इलाके से निकाला जा रहा था।
दरअसल, शिया प्रभुत्व वाली इराक सरकार के खिलाफ सुन्नी जेहादियों ने जंग छेड़ी हुई है। जेहादियों ने मेसुल शहर पर कब्जा कर लिया था, हालांकि बाद में कुर्द सेना पेशमरगास ने इसे कब्जे से छुड़ा लिया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हम हर समय स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खुद ही निगरानी कर रही हैं और स्थिति की नियमित समीक्षा कर रही हैं। उन्होंने कहा, उनके निर्देशों के मुताबिक बगदाद में भारतीय दूतावास प्रभावित इलाकों में भारतीय नागरिकों के बारे में हमें नवीनतम रिपोर्ट मुहैया करा रहा है। बगदाद में भारतीय मिशन इराकी सरकार और यूएन असिस्टेंस मिशन इन इराक (यूएनएएमआई) के संपर्क में है ताकि देश के हिंसा प्रभावित इलाकों में फंसे सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
गौरतलब है कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारतीय सरकार चिंतित है। सरकार ने इससे पहले कल था कहा कि वह नियमित रूप से स्थिति की निगरानी कर रही है और हिंसा प्रभावित शहर मोसुल और तिकरित में फंसे अपने नागरिकों की सहायता के लिए इराकी अधिकारियों के साथ सहयोग की संभावना तलाश रही है।
Latest News
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : ईदगाह मस्जिद सील करने की मांग पर सुनवाई एक जुलाई को
- अमेरिका से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी, टिशू पेपर पर लिखकर जाहिर की मंशा
- झारखंड सरकार में खटपट : दलबदल मामले में स्पीकर ने की सुनवाई, बाबूलाल मरांडी ने मांगा दो दिनों का वक्त
- प्रधानमंत्री ने नेपाल में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी
- ज्ञानवापी मस्जिद में मिले भोलेनाथ, कोर्ट ने परिसर को सील करने का दिया आदेश
- 24 घंटे में कोरोना के 2202 नए मरीज, 27 संक्रमितों की मौत
- प्रधानमंत्री पहुंचे लुंबिनी, नेपाल के प्रधानमंत्री ने किया स्वागत
- मरीजों के साथ हो रही लूट-खसोट पर न्यायालय सख्त
- संगठन निष्ठा से किया गया कार्य कभी व्यर्थ नही जाता, यह चरितार्थ कर दिखाया भिंड के लाल ने
- मुरैना में बैरियर के जाम से मिलेगी मुक्ति, नए पुल का उद्घाटन कल

भारत के पूर्व राजदूत सुरेश रेड्डी जाएंगे बगदाद: विदेश मंत्रालय
X
X
Updated : 2014-06-18T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire