जमकर हुई बारिस, गर्मी से मिली राहत
शानदार बारिस के बाद किसानों में बीच और खाद की चिंता
अशोकनगर । साोमवार की दोहपर को हुई जमकर बारिस ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी क्योकि तेज धूप के बाद अचानक बादल हुये और लगभग एक घण्टे के आसपास तेज बारिस हुई जिससे ना केवल लोगों ने गर्मी से राहत महसुस की बल्कि किसानों को भी बारिस के बाद खाद और बीज के बारे में बातें करते जगह-जगह देखा गया।
इस बारिस से एक ओर जहां लोगों ने सुकुन महसुस किया वहीं नगर की नालियों की सफाई ना होने के कारण नालियों की गंदगी सड़को पर आ गई जिससे लोगों को सड़क पर चलने में भी परेशानी हुई। इसलिये नगर पालिकाको चाहिये की बारिस के पहले नगरन की नालियों की सफाई व्यवस्था कोदुरस्थ किया जाये जिससे की आने बाले समय में नागरिकों को इस प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
बारिस के बाद खाद बीज की चर्चा:
इस बारिस से किसानों के चहरे किस प्रकार खिल उठे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगभग एक घण्टे के बाद बारिस जैसे ही बंद हुई तो किसानों को खाद बीच की व्यवस्था किस प्रकार की जाये की चर्चा करते खाद बीच की दुकानों से लेकर सेवा सहकारी संस्था के सचिवों से चर्चा करते तक देखा गया।