आंधी, बारिश के साथ गिरे ओले, कई जगह गिरे पेड़

तापमान में आई गिरावट, एमएस रोड पर टूटे होर्डिंग्स

मुरैना । नौतपा के सातवें दिन न्यूनतम तापमान के 30 डिग्री पर पहुंचनें से शनिवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। शाम करीब पौने पांच बजे अचानक मौसम का रुख बदला, जिसके बाद धूल भरी आंधी और रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से फौरी तौर पर राहत दिलाई। इस दौरान सुमावली कस्बे में करीब 15 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। आंधी से शहर की एमएस रोड किनारे लगे होर्डिंग्स धराशायी होकर सड़क पर आ गिरे तो वहीं शहर सहित जिले में कई स्थानों पर सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए।
शुक्रवार को 45.5 डिग्री पर रहने के बाद शनिवार को पारे में मामूली गिरावट आई और वह 45 पर आ गया, वहीं शुक्रवार को 28 डिग्री के मुकाबले न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि होने से शनिवार का दिन भीषण गर्मी का रहा।
न्यूनतम तापमान के चढऩे लोगों को कूलर और एसी में भी चैन नहीं मिला। दिनभर उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया. शाम करीब पौने पांच बजे मौसम का रुख बदला और आसमान पर काले बादल दिखाई देने लगे, लेकिन बादलों के बरसने से पहलनेे हवाओं की गति बढ़ी और उसने आंधी का रूप धारण कर लिया। हवाओं के साथ रिमझिम फुहारों ने अंचल को गर्मी से फौरी राहत दिलाई। आंधी का कहर साढ़े पांच बजे तक जारी रहा, रिमझिम फुहारों से अंचल का तापमान भी नीचे आ गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
आंधी के दौरान ढही नपा की दीवार एमएस रोड पर होर्डिंग्स
शनिवार की शाम को आई तेज आंधी के दौरान नगरपालिका दफ्तर में लगा पेड़ जड़ से उखड़ गया। पेड़ के गिरने से जीवाजी क्लब की ओर की बाउण्ड्रीवॉल भी ढह गई। इसी दौरान शहर की एमएस रोड पर लगे दर्जन भर से अधिक होर्डिंग्स भी टूटकर सड़क पर गिर पड़े। गनीमत रही कि पेड़ और होर्डिंग्स की चपेट में कोई नहीं आया। नहीं तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
सुमावली में गिरे ओले, टूटे कई पेड़
शनिवार की शाम आई आंधी और बारिश के दौरान सुमावली कस्बे में करीब 15 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे, इस दौरान कई पेड़ भी उखड़ कर जमीन पर गिर पड़े।
सिकरवारी और तंवरघार मेें भी रहा आंधी का असर
शनिवार की शाम को आई आंधी का कहर सिकरवारी क्षेत्र के जौरा, कैलारस और सबलगढ़ में भी देखने को मिला, हालांकि वहां हवाओं की गति धीमी होने से असर ज्यादा नहीं रहा, इसी प्रकार तंवरघार के पोरसा और अंबाह में भी तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई।

Next Story