दुरंतो एक्सप्रेस व ट्रैक्टर की टक्कर में 5 मरे

मुंबई | यवतमाल जिले में स्थित खामगांव में रेलवे फाटक पर दुरंतो एक्सप्रेस व ट्रैक्टर की टक्कर में 5 मजदूरों की मौत हो गई और 7 मजदूर घायल हो गए है। इस घटना में घायल मजदूरों का इलाज दौंड के सिविल अस्पताल में हो रहा है। स्थानीय पुलिस इस मामले की सघन जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 7 बजे दुरंतो एक्सप्रेस हैद्राबाद से मुंबई की ओर आ रही थी। इस दरम्यान खामगांव रेलवे फाटक खुला होने की वजह से रेलवे क्रासिंग कर रहा ट्रैक्टर दुरंतो एक्सप्रेस से टकरा गया । इस घटना में ट्रैक्टर पर 20 मजदूर सवार थे। इनमें से 5 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अस्पताल में इलाज करवा रहे कई मजदूरों की स्थिति नाजूक बनी हुई है। स्थानीय पुलिस इस मामले में रेलवेकर्मी से पूछताछ कर रही है।

Next Story