जनमानस
नक्सली चीनी सैनिक?
भारत में नक्सलवाद ज्वलंत समस्या है। पत्र-पत्रिकाओं में छोटी सी एक खबर छपी रहती है, नक्सलवादियों ने फला जगह इतने जवानों की हत्या कर दी। विडम्बना है इस महत्वपूर्ण मसले पर कोई अधिक चर्चा नहीं होती, कोई राजनैतिक पार्टी इस समस्या को अपने घोषणा पत्र में शामिल नहीं करती है। शहीदों के देश भारत में नक्सलवाद पर नेता, जवाबदार जनप्रतिनिधि चिंतन-मनन नहीं करते, लोकसभा चुनाव में यह मुद्दा पूर्ण गौण रहा। क्या यह सबकी गद्दारी नहीं है? आज इस समय अति आवश्यक है सरकार इस बात की उच्च स्तरीय जांच करवाए। देश में तेजी से नरसंहार कर रहे ये, नक्सली कहीं चीनी सैनिक तो नहीं हैं?
राजकुमार हंस, इन्दौर
Next Story