आठ बार के चैम्पियन नडाल आसान जीत से अगले दौर में

पेरिस | आठ बार के चैम्पियन राफेल नडाल ने अमेरिका के वाइल्ड कार्डधारी रोबी जिनेप्री को 6-0, 6-3, 6-0 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल लगातार पांच रोलां गैरां खिताब जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने की कोशिश में जुटे हैं। यह नडाल की फ्रेंच ओपन में 60वीं जीत थी, वह अभी तक इस टूर्नामेंट में केवल एक मैच में हारे हैं।
नडाल का सामना अब फ्रांस के पॉल हेनरी मैथ्यू और आस्ट्रिया के डोमिनिक थियिम के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। नडाल ने बारिश की बाधा के बाद सेकेंड्री सुजाने लेंग्लेन कोर्ट पर दुनिया के 279वें नंबर के खिलाड़ी और 2005 यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे जिनेप्री के खिलाफ 27 विनर लगाए। जिनेप्री ने 41 अनफोर्स्ड गलतियां कीं।
Next Story