उपचार के दौरान दो की मौत

मुरैना । पोरसा तथा सबलगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दुर्घटना में घायल वृद्धा सहित एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों की मौत पर से मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में ले लिया है। जानकारी के अनुसार लोंगश्री पत्नि महाराज सिंह लोधी 75 वर्ष निवासी राहू पुरा थाना गोरमी को मोटर साइकल क्रमांक एमपी 06 एमएच 3676 बैठाकर ले जाते हुए विगत मंगलवार को पटक दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल वृद्धा की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। इधर सबलगढ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरूवार को सड़क दुर्घटना में घायल रामलखन पुत्र सुकोअ जाटव निवासी 30 वर्ष निवासी इटवा की उपचार के दौरान शक्रवार को सुबह 7-50 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों की मौत पर से मर्ग दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है। 

Next Story