आसाराम को फिर झटका, अभी रहना होगा जेल ही में

नई दिल्ली। नाबालिग लडकी से यौन शोषण के आरोपी और आध्यात्मिक गुरू आसाराम की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिल पाई। सुप्रीम कोर्ट 3 जुलाई को आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा।
आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। आसाराम को उम्मीद थी कि उसे कोर्ट से जमानत मिल जाएगी। आसाराम ने पोस्को कानून के तहत तय किए गए आरोपों को खारिज करने की मांग की थी। आसाराम ने पीडिता के नाबालिग होने के दावे को भी चुनौती दी है।
आसाराम का कहना है कि दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली का जन्म 1995 में हुआ था। पीडिता के पिता का दावा है कि उनकी बेटी का जन्म 1997 में हुआ था। आसाराम 2 सितंबर 2013 से जोधपुर की सेंट्रल जेल में कैद है। आसाराम यौन हमले के मामले में आरोपी है। पिछले महीने जोधपुर की न्यायिक अदालत ने आसाराम के मामले को सेशन कोर्ट को कमिट कर दिया था।

Next Story