आनंदीबेन पटेल बन सकती हैं गुजरात की अगली मुख्यमंत्री

आनंदीबेन पटेल बन सकती हैं गुजरात की अगली मुख्यमंत्री
X

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री हो सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोदी ने राज्य की राजस्व मंत्री आनंदीबेन को गुजरात में अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। हालांकि, उनके नाम का ऐलान केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद ही होगा।
बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री की रेस में आनंदीबेन पटेल का नाम उसी समय से लिया जा रहा है, जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था।
71 साल की आनंदीबेन पटेल नरेंद्र मोदी की कैबिनेट की सबसे ताकतवर मंत्री मानी जाती हैं। अहमदाबाद के मोहिनीबा कन्या विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य आनंदीबेन कड़े अनुशासन और कार्यकुशलता के लिए मशहूर रही हैं। मोदी 1988 से आनंदीबेन को जानते हैं, जब वे भाजपा में शामिल हुई थीं और अकाल पीड़ितों के लिए न्याय मांगने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। 1995 में शंकर सिंह वाघेला ने जब बगावत की थी, तो उस कठिन दौर में आनंदीबेन और मोदी ने साथ-साथ पार्टी के लिए काम किया था। 1998 में कैबिनेट में आने के बाद से वे शिक्षा और महिला एवं बाल कल्याण जैसे मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुकी हैं। 1987 में एक छात्रा को डूबने से बचाने के लिए वे झील में कूद गई थीं, जिसके लिए उन्हें राज्य की ओर से वीरता पुरस्कार भी दिया गया था।

Next Story