मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट के अनुसार, मनमोहन सिंह ने फोन कर मोदी को बधाई दी, जो फिलहाल गांधीनगर में मौजूद हैं। भाजपा लोकसभा चुनाव में बहुमत की तरफ बढ़ रही है और इसके साथ ही मोदी का मनमोहन सिंह की जगह अगला प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है।
Next Story