आरक्षित सीटों पर कब्जा कर लेते हैं पुलिसकर्मी

ग्वालियर। रेलगाडिय़ों के स्लिीपर कोच में बिना टिकट यात्री जबरन आरक्षित सीटों पर कब्जा कर लेते हैं। इस कारण आरक्षित सीट का टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब इसकी शिकायत प्रबंधन से की जाती है तो वह चुप्पी साध लेता है।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा आरक्षित कोच में जबरन कब्जा करने का मामला अनेकों वार सामने आया है, लेकिन रेल प्रबंधन अभी तक पुलिस के इस कृत्य को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा सका। कुछ दिनों पहले इन्दौर जाने वाली इन्दौर इंटरसिटी के स्लिीपर कोच में जबरन कब्जा कर लिया गया था, जिसकी शिकायत यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधन से की, तब जीआरपी पुलिस, जिला पुलिस एवं आरपीएफ की मद्द से बोगी खाली कराई गई थी। उसके बाद दो अतिरिक्त कोच लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया था।
विगत दिवस इन्दौर के लिए रवाना हुई इन्दौर इंटरसिटी में लगभग चार सौ नव आरक्षक स्लीपर कोच में जबरन आरक्षित सीटों पर कब्जा करके बैठ गए। जब यात्रियों ने उन लोगों से सीट छोडऩे के लिए कहा तो वह मारपीट करने को तैयार हो गए, जिसकी शिकायत टीसी से की गई तो वह भी इतने सारे पुलिस वालों को देख चुपचाप खिसक लिया। आरक्षकों ने दरवाजे पर अपने बक्से लगाकर रख दिए, जिसके कारण से यात्रियों को उतरने चढऩे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यही स्थिति इन्दौर से आने वाली ट्रेन का रहा। इस पर यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रबंधन पुलिस कर्मियों के लिए एक अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था क्योंं नहीं करता है।
दो घण्टे तक नहीं बन सके टिकट
मुरार में स्थित आरक्षण कार्यालय में रविवार को टिकट आरक्षण का कार्य बाधित रहा, जिसके कारण से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुरार स्थित आरक्षण कार्यालय में बीएसएनएल के सर्वर नहीं आने के कारण से सुबह 9 से 11 बजे तक टिकट आरक्षण का कार्य नहीं किया जा सका। यात्री धूप में दो घण्टे तक टिकट बनवाने के लिए कतार लगाकर खड़े रहे जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Next Story