चुनाव खर्च में नरेन्द्र सिंह सबसे आगे
ग्वालियर । लोकसभा चुनाव में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार एवं अन्य मदों में जो राशि खर्च की जा रही है। उनमें भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर अन्य सभी प्रत्याशियों से बहुत आगे हैं। शनिवार को कुल 21 प्रत्याशियों में से 12 प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में दी है। जबकि एक अन्य प्रत्याशी ने सोमवार को अपने चुनाव खर्च की राशि बताई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थित व्यय लेखा समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार तक कांगे्रस प्रत्याशी अशोक सिंह ने 214565 रुपये चुनाव खर्च बताया है, जबकि प्रेक्षक रजिस्टर के अनुसार उनके खाते में 28628 रुपये भी दर्शाए गए हैं।
इसी प्रकार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी अखिलेश यादव ने 111504 रुपये खर्च बताया है। आम आदमी पार्टी की नीलम अग्रवाल ने 53320, अलहिंद पार्टी की कु. गीता राजपूत ने 38551, भाजपा के नरेन्द्र सिंह तोमर ने 1001342 रुपये खर्च बताया है, जबकि छाया प्रेक्षक रजिस्टर में उनके खाते में 494768 रुपये अंकित हैं। राष्ट्रीय समानता दल के प्रत्याशी किशन लाल कुशवाह ने 46730 रुपये, जन न्याय दल के प्रत्याशी सी एल करोडिया ने 26350 रुपये, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के सुनील गोपाल ने 79704 रुपये खर्च बताया है। जबकि उनके छाया प्रेक्षक रजिस्टर में 3313 रुपये खर्च बताया गया है। बसपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने 480103 रुपये खर्च दर्शाया है जबकि उनके छाया प्रेक्षक रजिस्टर में 4617 रुपये राशि भी उल्लेखित है।
भारतीय राष्ट्रीय मजदूर दल के प्रत्याशी के पी कामटे ने 14150 रुपये भारतीय नवयुवक पार्टी के प्रत्याशी विकास शर्मा ने 27270 रुपये तथा निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार बंसल ने 25300 रुपये चुनाव खर्च बताया है। निर्दलीय प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह ने सोमवार की सुबह अपना चुनाव खर्च 25200 रुपये दर्शाई है।
खर्च नहीं बताने वालों को भेजा नोटिस
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार अपना चुनाव खर्च प्रदार्शित नहीं करने वाले प्रत्याशियों को व्यय प्रेक्षकों के आदेश पर नोटिस जारी किए गए हैं। जिन प्रत्याशियों ने शनिवार तक चुनाव खर्च की जानकारी नहीं दी थी उनमें महानवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवसिंह कुशवाह, निर्दलीय प्रत्याशी रामपठवार कोरी (रामसेवक), भारतीय जनयुग पार्टी के मदन मोहन उर्फ मोहन सिंह तोमर, निर्दलीय आसिफ खान, निर्दलीय प्रजेश चौधरी, सपा के प्रत्याशी बलवंत सिंह कुशवाह, हिमस के हृदय नारायण सिंह निर्दलीय प्रत्याशी कैप्टन बाबूलाल गोस्वामी शामिल हैं। जानकारी नहीं देने वाले हिमस प्रत्याशी के छाया प्रेक्षक रजिस्टर में 3503 रुपये खर्च जोड़ा गया है।