आठ को आएंगी मायावती

आठ को आएंगी मायावती
X

ग्वालियर । ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आलोक शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 8 अपै्रल को ग्वालियर आएंगी। बसपा जिलाध्यक्ष राजेश सेंथरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मायावती हैलीकॉप्टर से प्रात: 10 बजे मुरैना पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगी। तत्पश्चात उनका हैलीकॉप्टर दोपहर एक बजे ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में अस्थाई हैलीपेड पर उतरेगा, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम एवं प्रदेश प्रभारी सुमिरत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। इस जनसभा में ग्वालियर के अलावा आसपास के जिलों से भी कार्यकर्ता आएंगे। 

Next Story