आर्इपीएल-7: मुंबर्इ इंडियंस और केकेआर के बीच होगा आज मुकाबला

अबूधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सीजन का आज से आगाज हो जाएगा। आईपीएल की शुरुआत इस बार देश के बाहर से होगी। आज पहला मुकाबला मुंबई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। आईपीएल सीज़न 7 में इस बार बहुत कुछ खास है।
आईपीएल के सीज़न 7 में 8 टीमें और 60 मैच होंगे। चुनावों के चलते दो देशों के बीच झूलते इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीज़न में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए, इसके पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। पहले 20 मैच बाहर होंगे और बाकि के 40 मैच देश में होंगे। पहला मैच 16 अप्रैल को खेला जाएगा तो फाइनल मुकाबला होगा 1 जून को।
विदेश पहुंचने के बाद भी इंडियन फैंस को कोई दिक्कत न हो इसके लिए मैच का समय भारतीय समय के मुताबिक ही रखा गया है| दो मैच वाले दिन पहला मैच शाम 4 बजे तो दूसरा मैच रात 8 बजे खेला जाएगा। फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं है। फाइनलिस्ट का फैसला दो क्वालिफायर और 1 एलिमिनेटर मैच के ज़रिए होगा। पहला क्वालिफायर होगा नंबर 1 और नंबर 2 को बीच, जो जीतेगा वे पहुंचेगा फाइनल में, जबकि हारने वाला भिड़ेगा नंबर 3 और नंबर 4 के विनर के साथ और इलिमेनटर के जरिए बनेगा दूसरा फाइनलिस्ट