देशभर में भारी मतदान, इस बार टूट सकता है रिकॉर्ड

देशभर में भारी मतदान, इस बार टूट सकता है रिकॉर्ड

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 91 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुईं है। वोटिंग शाम पांच बजे तक होगी और मतदाताओं के जोश को देखकर लग रहा है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत का रिकॉर्ड टूट भी सकता है।
खास तौर पर केरल, पश्चिम यपी और बिहार-झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी मतदान हुआ है, जबकि महाराष्ट्र, हरियाणा,छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश में ठीकठाक मतदान हुआ है। दिल्ली सहित करीबन सभी जगहों पर दोपहर 3 बजे तक 50 फीसदी के आसपास या इससे ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी।


Next Story