इस बार का चुनाव एक घोड़े की दौड़ : जेटली

X
नई दिल्ली । भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव ‘एक घोड़े की दौड़’ है। जेटली ने पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार महेश गिरि के लिए प्रचार के दौरान कहा, ‘जब ज्यादा घोड़े होते हैं तो जॉकी दूसरे नंबर को देखने के लिए पलटते हैं। लेकिन यहां जब (नरेंद्र) मोदी नंबर दो को देखने के लिए पलटेंगे तो कुछ भी नजर नहीं आएगा।’ उन्होंने कहा, ‘पहली बार ऐसा लग रहा है कि यह एक घोड़े की दौड़ है। हमारे वोटर बहुत ही बुद्धिमान हैं। इसलिए, सर्वश्रेष्ठ को न सिर्फ बहुमत मिलेगा बल्कि स्पष्ट बहुमत मिलेगा जिससे पांच साल सरकार प्रभावशाली तरीके से और पारदर्शिता से चल सके। एक स्थिर सरकार देश की अर्थव्यवस्था को सुधार सकती है।
Next Story