नई दिल्ली | राहुल गांधी और कांग्रेस पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज चुनाव आयोग के समक्ष उनकी (राहुल) इस टिप्पणी की शिकायत की जिसमें महात्मा गांधी की हत्या से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जोड़ा गया। भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर कार्रवाई करने और कांग्रेस की मान्यता समाप्त करने की मांग भी की।
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत को सौंपे ज्ञापन में भाजपा ने राहुल और उनकी पार्टी पर आदतन चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने और चुनाव से पहले साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाला बताया।
ज्ञापन के अनुसार, ऐसी प्रार्थना की जाती है कि चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और आचार संहित के बार बार उल्लंघन के लिए राष्ट्रीय पार्टी के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मान्यता वापस ले लिया जाए। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी के भाषण का पूरा स्वर लोगों की भावनाओं को भड़काना और भाजपा एवं घृणा फैलाना था। उन्होंने कहा कि उनके बयान से स्पष्ट था कि वह लोगों के मन में ऐसी गलत एवं आधारहीन बात डालना चाह रहे है कि भाजपा हिन्दूओं एवं मुसलमानों तथा अन्य समुदायों के बीच टकराव एवं वैमनस्य पैदा करती है।
नकवी ने ज्ञापन में कहा कि राहुल गांधी का इरादा उनकी (महात्मा गांधी) की मौत के लिए गलत तरीके से आरएसएस को जिम्मेदार ठहराकर लोगों की भावनाएं भड़काना और हिन्दूओं, मुसलमानों और अन्य समुदायों के बीच यह भय पैदा करना है कि भाजपा इनके बीच तनाव पैदा करेगी।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान न केवल गलत, अमर्यादित, निंदनीय और आधारहीन है बल्कि चुनाव आदर्श आचार संहिता एवं स्थापित लोकतांत्रिक मूल्यों का भी उल्लंघन है। नकवी ने कहा कि यह भाजपा, आरएसएस और उसके सदस्यों का चरित्रहनन करके देश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास है जो पूरी तरह से गलत, आधारहीन आरोपों एवं दुष्प्रचार पर आधारित है।
Latest News
- ज्ञानवापी मामले में 30 मई को होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष का आरोप- शिवलिंग से हुई छेड़छाड़
- करण जौहर की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे सलमान-आमिर-ऋतिक, ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई जाह्नवी
- इमरान खान ने निकाला इस्लामाबाद मार्च, भड़की हिंसा, भीड़ ने मेट्रो स्टेशन फूंका
- यूएई के रेस्टॉरेंट में विस्फोट, 1 भारतीय समेत दो लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
- नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को दी सलाह, कहा- भारत जोड़ो की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालो
- नगर निगमों में जनता चुनेगी महापौर, पालिका में पार्षद करेंगे अध्यक्ष का चुनाव, राज्यपाल ने अध्यादेश को दी मंजूरी
- ग्वालियर में बोलेरो ने सड़क किनारे बैठे परिवार को कुचला, 2 बच्चियों समेत 5 की मौत
- सहारा समूह को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, 9 कंपनियों के खिलाफ जारी रहेगी SFIO जांच
- क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में कटेगा नरेंद्र मोदी-राजनाथ सिंह का टिकट ?
- प्रधानमंत्री ने केसीआर पर लगाया परिवारवाद का आरोप, कहा- तेलांगना में अबकी बार भाजपा सरकार

भाजपा ने की चुनाव आयोग में राहुल गांधी की शिकायत
X
X
Updated : 2014-03-09T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire