"महाचोर" हैं जम्मू-कश्मीर के लोग: फारूक

महाचोर हैं जम्मू-कश्मीर के लोग: फारूक
X

नई दिल्ली। ऎसा लगता है कि राजनेताओं को विवादित बयान देने की इन दिनों बीमारी हो गई है। पहले सलमान खुर्शीद, फिर आजम खान और अब इस कतार में केन्द्रीय मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को "महाचोर" करार दे दिया है। उन्होंने बिजली चोरी को लेकर रविवार को दिल्ली में यह टिप्पणी की थी जिस पर विवाद हो रहा है।
फारूक ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग चोर नहीं महाचोर हैं। वे गैर कानूनी तरीके से बिजली के कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं और दलालों को घूस देते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऊर्जा नवीनीकरण के उपयोग के मामले में जम्मू-कश्मीर नॉन परफॉर्मर है। फारूक के बयान पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के नेताओं ने मांग की है कि फारूक अब्दुल्ला माफी मांगें और अपना बयान वापस ले। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि फारूक ने जम्मू कश्मीर के लोगों का अपमान किया है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Next Story