रामरतन व शीला के खेत में पहुंचे शिवराज
X
मुख्यमंत्री ने उद्गवां गांव पहुंचकर ओला प्रभावित फसलों को देखा
दतिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए दतिया के ग्राम उदगवां भी पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम उद्गवां में किसान रामरतन व शीला अहिरवार के खेत पर पहुंचकर गेंहॅॅ की फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया। इसी प्रकार एक अन्य खेत पर ओला वृष्टि से झड़ चुकी सरसों की फसल को भी देखा। इस दौरान मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद भिण्ड-दतिया क्षेत्र अशोक अर्गल, विधायक विधानसभा क्षेत्र सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, जिलाधीश रघुराज एमआर, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राधाकांत अग्रवाल, लोक सभा प्रभारी अवधेश नायक, बैंक अध्यक्ष रूपसिंह सेंगर, प्रमोद पुजारी, सुलक्षणा गांगोटिया, शिवराज सिंह जाट, मण्डल अध्यक्ष वीरसिंह यादव, राकेश भार्गव, गजेन्द्र सिंह महते मौजूद रहे।
मौके पर किसानों ने मांग की लगातार बारिश और मौमस खराब रहने के कारण गेंहूॅ, चना, मसूर, मटर की फसलें खराब हो गई हैं। इसका भी सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाये। जिसके संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उधर मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि किसान किसी भी बात की चिंता न करें वह उन्हें उचित मुआवजा दिलवाएंगे।