मीरपुर । पाकिस्तान पर प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के सामने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ कल आईसीसी टी20 विश्व कप के दूसरे मैच में क्रिस गेल का सामना करने की चुनौती होगी। गेल अपने दम पर किसी भी समय मैच का पासा पलटने में सक्षम है लेकिन फार्म में चल रही भारतीय स्पिन तिकड़ी आर अश्विन, अमित मिश्रा और रविंद्र जडेजा उनके लिये परेशानी खड़ी कर सकते हैं। बड़े शाट खेलने में विश्वास रखने वाले गेल फुटवर्क का इस्तेमाल नहीं करते और ऐसे में अश्विन राउंड द विकेट गेंद डालकर उन्हें चकमा दे सकते हैं। वहीं मिश्रा अपनी गेंदों को फ्लाइट कराके उन्हें आगे आकर खेलने पर मजबूर कर सकते हैं।
भारतीय आक्रमण का दारोमदार स्पिनरों पर होगा लेकिन धोनी उम्मीद करेंगे कि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी गेल को फुल लैंग्थ गेंद ना डालें। भारतीय गेंदबाजों को ड्वेन स्मिथ जैसे आक्रामक बल्लेबाज से भी पार पाना होगा जो पावरप्ले में आक्रमण का माद्दा रखते हैं। ड्वेन ब्रावो और मलरेन सैमुअल्स भी बल्ले से आतिशबाजी में माहिर हैं। भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के खिलाफ छोटा लक्ष्य मिला था लेकिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा एक बार फिर अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। शार्टगेंदों के खिलाफ धवन की कमजोरी एक बार फिर उजागर हो गई जब उमर गुल ने उन्हें उम्दा बाउंसर पर पवेलियन भेजा। हुक शाट खेलते हुए सही संतुलन नहीं बना पाने की कमजोरी का खामियाजा धवन को भुगतना पड़ रहा है। दूसरी ओर रोहित ने कुछ अच्छे शाट खेले जिसमें गुल को लांगआन पर लगाया छक्का शामिल है। वह भी हालांकि सईद अजमल की आफ ब्रेक पर अपना विकेट गंवा बैठे। विराट कोहली और सुरेश रैना के फार्म से धोनी काफी खुश होंगे। कोहली निर्णायक मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं लेकिन रैना का फार्म भारत के लिये बोनस रहेगा। वनडे प्रारूप में खराब फार्म के बावजूद रैना पर भरोसा जताते रहने के लिये आलोचना झेलने वाले धानी को इससे राहत मिली होगी। रैना अभी तक दो अभ्यास मैचों में 41 और 54 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 35 रन बना चुके हैं। वहीं युवराज सिंह का खराब फार्म चिंता का सबब है। उन्होंने एक ओवर में 13 रन दिये और नये गेंदबाज बिलावल भट्टी ने उन्हें बोल्ड किया। कप्तान धोनी अंतिम एकादश में ज्यादा बदलाव के समर्थक नहीं है लिहाजा कल भी टीम में ज्यादा परिवर्तन की संभावना कम ही है।
Latest News
- अमेरिका के स्कूल में छात्र ने चलाई गोलियां, 19 बच्चों समेत 21 की गई जान
- गोरखपुर इंडस्ट्रियल एरिया बना उद्यमियों की पहली पसंद, 1000 करोड़ के निवेश प्रस्तवित
- उप्र के सभी मंडल मुख्यालयों में हर माह लगेगा रोजगार मेला, 20,204 को नौकरी देने का लक्ष्य
- ये...है ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री, जिन्होंने चुनाव के दौरान जीत के लिए थामा था भगवा
- विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री, भाजपा सरकार में अपराध किसी भी प्रकार का हो, वह अक्षम्य
- ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने सर्वे पर सभी पक्षों से मांगी आपत्ति, 26 मई को होगी सुनवाई
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल को मिली कमान
- राज्यसभा के लिए 15 राज्यों की 57 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, 10 जून को होगा मतदान
- Cannes में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिला एक्सिलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड, फैंस हुए खुश
- भांजे ने ईडी को बताया, धरती के किस कोने में छिपा है "D-गैंग का सरगना दाऊद इब्राहिम"

भारत के सामने गेल की चुनौती, धोनी को स्पिनरों से आस
Updated : 2014-03-22T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire