दुबई | भारत के रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार अहसाम उल हक कुरैशी ने दुबई में आयोजित डय़ूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप का युगल खिताब जीत लिया।
इन दोनों खिलाड़ियों ने शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में नेनाद जिमोनजिक और डेनियल नेस्टर की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया। यह इन दोनों का पांचवां एटीपी टूर युगल खिताब है।
इस जीत से बोपन्ना और कुरैशी को कुल 500 एटीपी अंक प्राप्त हुए। इन दोनों ने 68 मिनट में जीत हासिल की। इस दौरान दोनों ने 78 प्रतिशत सर्विस अंक हासिल किए और सात में से दो मौकों पर अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस ब्रेक की।
जीत के बाद बोपन्ना ने कहा कि हम जीत की पटरी पर लौटकर खुश हैं। हमने अच्छा करने के इरादे से साथ-साथ खेलना शुरू किया था और अब इस बात की खुशी है कि हमने अपने फैसले को सही साबित किया है।
बोपन्ना और कुरैशी ने साथ-साथ अंतिम खिताब 2011 बीएनपी परिबास मास्टर्स खिताब पेरिस में जीता था।
Latest News
- प्रधानमंत्री ने ड्रोन महोत्सव को संबोधित किया, बताया- रोजगार सृजन का उभरता हुआ सेक्टर
- कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 10 घंटे में लश्कर के 4 आतंकी मारे
- उप्र बनेगा सांस्कृतिक हब, संत रविदास और कबीरदास म्यूजियम के लिए 25 करोड़ का बजट
- बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, PSU बैंक, मेटल सेक्टर में रही तेजी
- योगी सरकार एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर, पेश किया 6.15 लाख करोड़ का बजट
- बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालयों में अब राज्यपाल नहीं मुख्यमंत्री होगा चांसलर
- यासीन मलिक के घर के बाहर समर्थकों ने लगाए देश विरोधी नारे, 10 लोग गिरफ्तार
- ज्ञानवापी मामले में 30 मई को होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष का आरोप- शिवलिंग से हुई छेड़छाड़
- करण जौहर की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे सलमान-आमिर-ऋतिक, ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई जाह्नवी
- इमरान खान ने निकाला इस्लामाबाद मार्च, भड़की हिंसा, भीड़ ने मेट्रो स्टेशन फूंका

बोपन्ना-कुरैशी ने दुबई में जीता युगल खिताब
Updated : 2014-03-02T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire