चुनाव की तिथियों में फेरबदल संभव नहीं: चुनाव आयोग

गुवाहाटी। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) वी एस सम्पत ने स्पष्ट कर दिया है कि असम के कुछ राजनीतिक दलों की मांग के बावजूद घोषित चुनाव तिथि में बदलाव नहीं किया जाएगा। कारण कि चुनावों के ऐन मौके पर ऐसा करना संभव नहीं है। श्री सम्पत असम में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे।
चुनाव आयोग की टीम चुनाव तिथि की घोषणा के बाद पहली बार राज्य के दौरे पर पहुंचने के बाद सीईसी ने कहा कि राज्य में तीन चरणों में 7, 12 और 24 अप्रैल को चुनाव आयोजित होगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि राजनीतिक दलों ने बताया है कि सात अप्रैल को अशोकाष्टमी है, जबकि 12 अप्रैल को राज्यवासी बिहू की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। उनकी मांग पर विचार करते हुए चुनाव आयोग ने जब उन तिथियों पर विचार करना शुरू किया तो इन तिथियों पर राज्य में किसी भी तरह का अवकाश उल्लेखित नहीं है। दूसरी ओर महज त्यौहार की तैयारी को ध्यान में रखकर घोषित तिथि को बदला जाना संभव नहीं है।
ज्ञात हो कि अगप ने चुनाव आयोग से बिहू के मद्देनजर चुनाव तिथियों को बदलने की मांग की थी। चुनाव आयोग राज्य में चुनावी तैयारियों पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सात ही कहा कि राज्य में पहली बार 95 प्रतिशत मतदाताओं के लिए फोटोयुक्त पहचान-पत्र जारी किया गया है, जिसका उपयोग चुनाव के मौके पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश किसी के पास पहचान पत्र नहीं होगा तो वे मतदान के पूर्व निर्धारित पहचानों के सहारे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

Next Story