नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत में कोयला आवंटन घोटाले पर पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। गौरतलब है कि सीबीआई की इस चार्जशीट में प्रधानमंत्री कार्यालय का जिक्र नहीं है। सीबीआई कोयला आवंटन के छह मामलों में जांच कर रही है और ये चार्जशीट इन छह में से एक केस से जुड़ी हुई है। इसमें कंपनी के दो निदेशकों का नाम लिया गया है। इसमें आरोप है कि उन्होंने गलत आंकडो़ और तथ्यों को पेश कर कोल ब्लॉक हासिल किया। इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठते रहे हैं।
सीबीआई ने सितंबर 2012 में पांच केस रजिस्टर्ड किए थे। सीबीआई कोयला घोटाले में 16 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इनमें एमआरआई आयरन एंड स्टील,जेएलटी यवतमाल,विनी आयरन एंड स्टील उद्योग,जेएएस इंफ्रस्ट्रक्चर कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड,ग्रेस इंडस्ट्रीज,जिंदल स्टील एंड पावर,राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड,झारखण्ड इस्पात,ग्रीन इंफ्रस्ट्रक्चर,कमल स्पोंगे, पुष्प स्टील,हिंडाल्को,बीएलए इंडस्ट्रीज,केस्ट्रोन टेक्नोलजी एंड केस्ट्रोन माइनिंग एंड नवभारत पावर प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।
सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में दाखिल की पहली चार्जशीट
X
X
Updated : 2014-03-10T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire