नई दिल्ली | दिल्ली उच्च न्यायालय ने मलेशिया की एअर एशिया को भारत में उड़ान शुरू करने देने के लिए दी गई मंजूरी पर केंद्र सरकार को तलब किया है। इस संबंध में, अदालत ने नोटिस जारी कर केंद्र से जवाब मांगा है।
यह याचिका भारतीय विमानन परिसंघ ने दायर की है। न्यायमूर्ति मनमोहन ने विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से भी जवाब मांगा है।
पिछले माह 21 फरवरी को नागर विमानन महानिदेशक ने एअर एशिया को हवाई उड़ान शुरू करने की मंजूरी दी थी। एफआईए ने अदालत में इस फैसले को चुनौती देते हुए कंपनी को करोबार शुरू करने पर रोक लगाने की मांग की। गौरतलब है कि सरकार ने पिछले वर्ष 26 मार्च को एअर एशिया के भारत में टाटा समूह और अरुण भाटिया विकसित टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस के साथ साझीदारी में भारत में सस्ती विमान सेवा मुहैया कराने के लिए एक नई विमान सेवा स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने एअर एशिया मुद्दे पर केंद्र को किया तलब
X
X
Updated : 2014-03-01T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire