ईशांत के टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे
ऑकलैंड | तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किये। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें भारतीय गेंदबाज हैं।
ईशांत ने 154वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। जहीर खान के बाद वह भारत के सबसे अधिक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर के बाद ईशांत चौथे भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक विकेट लिये हैं।
भारत के टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करने के बाद ईशांत ने पारी के अपने पहले ओवर में ही रदरफोर्ड (6) को आउट किया। इसके बाद उन्होंने रॉस टेलर को भी पवेलियन भेजा। भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने 132 मैचों में सर्वाधिक 619 विकेट लिये हैं।
कुंबले के बाद कपिल देव (434), हरभजन सिंह (413), जहीर खान (303), बिशन सिंह बेदी (266), भगवत चंद्रशेखर (242), जवागल श्रीनाथ (236), ईरापल्ली प्रसन्ना (189), वीनू मांकड़ (162), एस वेंकटराघवन (156), ईशांत शर्मा (151) और रवि शास्त्री (151) का नंबर आता है।