प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी पहली पसंद

समर्थन में हुआ सुन्दरकाण्ड


ग्वालियर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के समर्थन में 272 से अधिक सीटें लाने के लिए मंगलवार को स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर पर युवा व्यवसायियों द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। इस अवसर पर विधायक जयभान सिंह पवैया ने कहा कि आम जनता द्वारा किए जा रहे आयोजन से स्पष्ट हो चुका है कि देश के लोग प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को ही पसन्द कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने पूजन कर 272 से अधिक सीटों के लिए सुन्दरकाण्ड का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि जनता नरेन्द्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। सुन्दरकाण्ड के सम्पन्न होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अतुल प्रताप सिंह, हरिओम, नागपाल, कमलाकर सिंह, कुलदीप राजौरिया, जे.एस.राठौर एवं राकेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Next Story