लखनऊ | पृथक तेलंगाना राज्य के गठन संबंधी विधेयक का समर्थन करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक का संसद में समर्थन करेगी। तेलंगाना का समर्थन करते हुए मायावती ने उत्तरप्रदेश को चार राज्यों में विभाजित करने की भी मांग की ताकि क्षेत्र का बेहतर ढंग से विकास किया और प्रशासनिक व्यवस्था की जा सके।
उन्होंने कहा, ‘‘हम तेलंगाना के गठन का समर्थन करते हैं और हमारी पार्टी सरकार के तेलंगाना संबंधी विधेयक का समर्थन करेगी।’’ पृथक तेलंगाना के गठन को उचित ठहराते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ आंध्रप्रदेश एक बड़ा राज्य है और तेलंगाना में काफी संख्या में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं। यह क्षेत्र नजरंदाज किया जाता रहा है। काफी समय से पृथक राज्य की मांग की जा रही हक्।’’
मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी छोटे राज्यों के गठन के पक्ष में है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम बड़े राज्यों से कुछ और राज्य गठित करने के लिए प्रयासरत है क्योंकि इससे क्षेत्र के बेहतर प्रशासन एवं विकास में मदद मिलती है। उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड बनने के बाद भी यह बड़ा राज्य बना हुआ है। इसलिए राज्य के पुनर्गठन की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि इसे चार और राज्यों में बांटा जाना चाहिए तभी इसका उपयुक्त विकास हो सकेगा। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इसी तरह से महाराष्ट्र में विदर्भ राज्य के गठन की मांग की जा रही है। यह क्षेत्र के लोगों के हित में है। उन्होंने कहा कि अब जबकि सत्र में दो तीन दिन ही बचे हैं तब सरकार तेलंगाना विधेयक लायी है। सरकार देर कर रही है।
Latest News
- ऊर्जा मंत्री तोमर ने सुबह 5 बजे बजाई घरों की डोरबेल, कहीं नल की टोटी कराई बंद
- शैक्षणिक संस्थाओं की पसंद बना GIDA, सरकार बना रही है इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट
- ज्ञानवापी हिंदुओं को सौपने वाली याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
- बारामूला में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, 1 पुलिसकर्मी शहीद
- गेंहूं के बाद चीनी पर सरकार का बड़ा फैसला, 1 जून से विदेश नहीं जाएगी शक्कर
- करण जौहर ने मनाया 50वां जन्मदिन, एक्टिंग से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, अब सफल निर्देशक
- टाइगर के फैंस के लिए खुशखबरी, अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी हीरोपंती 2
- राजस्थान में भाजपा नहीं देगी कांग्रेस को वॉकओवर, राज्यसभा के लिए जोड़तोड़ शुरू
- यासीन मलिक को कोर्ट ने सुनाई सजा, टेरर फंडिंग केस में उम्रकैद, 10 लाख का जुर्माना
- कपिल सिब्बल ने कांग्रेस को कहा अलविदा, सपा के समर्थन से जाएंगे राज्यसभा, भरा नामांकन

बीएसपी तेलंगाना राज्य के पक्ष में: मायावती
X
X
Updated : 2014-02-18T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire