नई दिल्ली । लोकसभा में आज भी प्रश्नकाल हंगामें की भेंट चढ़ गया। तेलंगाना, साम्प्रदायिक हिंसा निरोधक विधेयक पेश करने की मांग और 1984 के सिख विरोधी दंगों के मुद्दे पर सदस्यों के भारी शोर-शराबे केचलते सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। जिसके दोबारा शुरू होते ही फिर हंगामा हो गया और सदन को कल तक के लिए स्थिगित कर दिया गया।
आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सीमांध्र क्षेत्र के कांग्रेस, तेदेपा और जगनमोहन रेड्डी के नेतत्व में वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य एकीकत आंध्रप्रदेश की मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गये। सदस्यों के हाथों में तख्तियां थी जिस पर लिखा था, आंध्रप्रदेश को एकजुट रखें।
सीमांध्र क्षेत्र के सदस्य जय सम्यक आंध्रा का नारा लगाते हुए लोकतंत्र को बचाने की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही अकाली दल के सदस्यों ने अपने स्थान से 1984 के सिख विरोधी दंगों का मुद्दा उठाया।
समाजवादी पार्टी के सदस्य भी आसन के समीप आकर सम्प्रदायिक हिंसा निरोधक विधेयक पेश करने की मांग कर रहे थे। अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार ने सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की और एक प्रश्न को भी लिया। सदस्यों का हंगामा जारी रहा। शोर-शराबा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित की दी।
हंगामे की भेंट चढ़ा सदन, लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित
X
X
Updated : 2014-02-10T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire