दो ट्रक भिड़े, क्लीनर की मौत, चालक घायल

भिण्ड । फूप थाना अंतर्गत सेल्स टैक्स बैरियर के पास दो ट्रकों में आमने सामने भिडंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रक एक-दूसरे में जा घुसे। हादसे में ट्रक चालक व क्लीनर गंभीर रुप से घायल हो गया। बैरियर कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में 108 की सहायता से लाया गया, जहां क्लीनर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं चालक की स्थिति गंभीर बताई गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। घटना दरम्यिानी रात एक बजे की है।
जानकारी के अनुसार चालक शिशुपाल पुत्र भागीलाल पाल उम्र 22 वर्ष निवासी मोरा थाना कैलारस जिला शिवपुरी परिचालक विशाल परिहार पुत्र बादामी परिहार उम्र 27 वर्ष निवासी मरौरा थाना सिरसौदा जिला शिवपुरी इटावा से ट्रक में आलू भरकर शिवपुरी जा रहे थे। अभी वे फूप बैरियर के पास पहुंचे थे कि तभी भिण्ड की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक यू.पी.76 के 1969 के चालक ने लापरवाही व तेजी से चलाते हुए टक् कर मार दी। इस हादसे में उक्त चालक व क्लीनर गंभीर रुप से घायल हो गए। बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची 108 घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर आई। उपचार के दौरान परिचालक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्व मामला दर्ज कर लिया है।


Next Story