भीड़ नहीं जुटी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने
चुनाव निपटते ही चुनिंदा लोग रह गए दर्शन के साथ
ग्वालियर / विशेष संवाददाता । संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की जंयती पर उन्हें पुष्पाजंलि अपिर्त करने शहर कांग्रेस भीड़ नहीं जुटा पाई। शहर अध्यक्ष डॉ.दर्शन सिंह के साथ चुनिंदा लोग ही अंबेडकर उद्यान पहुंचे।
बाबा साहेब की जंयती पर सभी कार्यकर्ताओं को अम्बेडकर उद्यान पहुंचने का आमंत्रण शुक्रवार को ही दर्शन सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्वाचित पार्षदों के स्वागत समारोह में दे दिया था। शनिवार को जब पार्टी कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो वे चेहरे भी नहीं दिखे जो सामान्यत: पार्टी के कार्यक्रमों में दिखाई देते रहे हैं। पुष्पाजंलि के मौके पर शहर अध्यक्ष ने कहा है कि बाबा साहेब ने देश को जो दिशा दिखाई है,उस पर हम सभी को चलना है। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलें और देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाएं।
नहीं दिखे निर्वाचित पार्षद
पुष्पाजंलि के मौके पर कांग्रेस से जीतकर आए दस पार्षदों में एक पार्षद चर्तुभुज धनौलिया के अलावा कोई अन्य नहीं दिखा। पार्षद प्रत्याशी रहे नेताओं में से एक भी वहां नहीं पहुंचा। जिन्हें शहर कांग्रेस के पदाधिकारी के रूप में शामिल किया गया है वे लोग भी शर्म के मारे नहीं पहुंचे।
यह थे मौजूद
पुष्पाजंलि अर्पित करने वालों में निर्वाचित पार्षद चर्तुभुज धनौलिया, जसंवत शेजवार, लतीफ खां,इस्माइल खां पठान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बसपा ने दी श्रद्धांजलि
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में शनिवार को संभागीय कार्यालय पर डॉ. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के बताए गए मार्ग पर चलने एवं गरीब, मजदूर, किसानों के हित में उनके द्वारा किए कार्यो को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इसके बाद फूलबाग स्थित अम्बेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी। श्रद्धाजंलि देने वालों में सुबोध पंचोली, जयनारायण सगर, पान सिंह कुशवाह, सी.एल.पुरिया, अजमेर राजे, प्रकाश राहुल, केदार अबल, रामलखन उचाडिय़ा आदि शामिल थे।