आशा भोसले को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

आशा भोसले को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
X

मुंबई। पार्श्व गायिका आशा भोसले को दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से नवाजा जाएगा।
डीआईएफएफ के अध्यक्ष अब्दुल हामिद जुमा ने कहा है कि उनके गानों ने दुनिया के हर कोने में लोगों के दिल में जगह बनाई है और उन्हें सम्मानित कर हम खुद पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
प्रख्यात गायिका ने एक बयान में कहा कि ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ के लिए नामित होकर मैं बहुत उत्साहित हूं। दुबई ऐसी जगह है जिसका मेरे देश के साथ पुराना ऐतिहासिक संबंध है। मैं इस विशेष फिल्म महोत्सव में जाने को लेकर बहुत उत्सुक हूं, जिसने दुनिया भर में कला को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत काम किया है।
गौरत​लब है कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित 81 वर्षीय आशा ने अब तक लोक गीत, भारतीय शास्त्रीय संगीत, पॉप, गजल और भजन सहित संगीत की विभिन्न शैलियों में 12,000 से भी ज्यादा गीत रिकॉर्ड किए हैं। इसके लिए गिनीज बुक में भी उनका नाम दर्ज है।

Next Story