भूमि अधिग्रहण कानून के अध्यादेश को मेरी लाश से गुजरना होगा: ममता

भूमि अधिग्रहण कानून के अध्यादेश को मेरी लाश से गुजरना होगा: ममता

कोलकाता | पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में मंगलवार को एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर एक बार केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ममता ने यह भी धम्की दी की केंद्र सरकार द्वारा लाये गए भूमि अधिग्रहण कानून के अध्यादेश को वह बंगाल में लागू नहीं होने देंगी।
उन्होने आक्रामक अंदाज़ में कहा की इस 'काले अध्यादेश' को मेरी लाश से गुजरना होगा, केंद्र सरकार जबरन आपके भूमि को हथियाना चाहती है जो मैं होने नहीं दूँगी। वर्तमान सरकार ने लोकतन्त्र का मज़ाक बना कर रख दिया है , देश में इमरजेंसी से भी बदतर हालात पैदा किए जा रहे हैं। सरकारें आती हैं और जाती हैं, पर लोकतन्त्र हमेशा अडिग रहता है।
तृणमूल काँग्रेस की मुखिया ने कहा की हमारे कार्यकर्ता इस काले अध्यादेश की सांकेतिक कॉपियाँ जलाकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे। उनका यह विरोध केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून पर सुझाए गए संशोधनों के एक दिन बाद आया है।


Next Story