आतंकी हमलों से बचने के लिए खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर किया काम

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि बीते कुछ वर्षों में अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि वे मुंबई हमलों जैसे आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह चौकन्ने हैं या नही।
वही, विभाग की उप प्रवक्ता मेरी हार्फ ने अपने कहा कि बीते छह वर्षों में, अमेरिका में खुफिया समुदाय ने अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर काम किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम मुंबई जैसे हमले दोबारा होने से पहले ही उन्हें रोकने के लिए तैयार हैं या नही।
26/11 को हुए मुंबई हमलों के बारे में हाल में.....में छपी एक खोजपरक खबर उस सूचना के बारे में थी, जो 26/11 के हमले से पहले भारत, अमेरिका और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों के पास थी। इस खबर से जुड़े सवाल के जवाब में हार्फ ने कहा कि खुफिया समुदाय ने हमारी एजेंसियों के बीच में और खुफिया समुदाय एवं अमेरिका के कानून प्रवर्तन के बीच के आपसी समन्वय और खुफिया जानकारियों के आदान-प्रदान में तो सुधार किया ही है, साथ ही हमारे विदेशी सहयोगियों के बीच भी इस पर सुधार हुआ है ।