धर्म परिवर्तन पर फैसला सैक्युलर पार्टियों को लेना है : अमित शाह
चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर अब सैक्युलर पार्टियों को निर्णय लेना है कि वह क्या चाहती हैं। इस मुद्दे पर भाजपा की एक ही राय है कि जबरन धर्म परिवर्तन गलत है और इसके खिलाफ कानून लाया जाना चाहिये।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आज तमिलनाडु की अपनी यात्रा के दौरान यहां पहुंचे। इस दौरान द्रमुक नेता डी नेपोलियन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 2016 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिये तैयार है। हम राजग के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे और जनता के पास जायेंगे।
तमिल मछुआरों को जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से तमिल मछुआरों के हितों का ध्यान रखती आई है। इसी के तहत किये गये प्रयासों से श्रीलंका की जेल में बंद पांच मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों श्रीलंका में कैद पांच मछुआरों को नशीले पदार्थों की तस्करी के जुर्म में मौत की सज़ा सुनाई गई थी। बाद में भारत सरकार के प्रयासों से उन्हें रिहा कर दिया गया।
भाजपा अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार द्वारा उठाये कदमों के का जिक्र करते हुये कहा कि जब से भाजपा सरकार में आई है यानि पिछले 6 महीनों के दौरान पैट्रोल के दाम में 10 बार कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिये केन्द्र सरकार मेक इन इंडिया प्रोग्राम लेकर आई है। ताकि लोगों को बेहतर रोजगार मिल सके। यह प्रोग्राम उत्पादन क्षेत्र में विकास लायेगा, जिसके तहत विदेश की 300 कंपनियों ने इस क्षेत्र में निवेश की इच्छा जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने केन्द्र की नीतिगत ईकाई योजना आयोग को समाप्त कर सहयोग पर अधारित ईकाई लाने के साथ सहकारी संघवाद को बढ़ावा दिया है। हमारी सरकार ने देशभर में 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की जनधन योजना के तहत 8.5 करोड़ खाते खोले गये हैं, जो लोगों को एक लाख रूपये का बीमा दे रहे है।