आस्ट्रेलियाई टीम और इशांत शर्मा पर जुर्माना

दुबई | ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया टीम पर धीमी ओवर रेट से गेंदबाजी के लिए और भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। आस्ट्रेलिया यह मैच चार विकेट से जीतने में सफल रहा और चार मैचों की सीरीज में उसे 2-0 की बढ़त मिल चुकी है।
आईसीसी की एलिट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रोव ने स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व वाली आस्ट्रेलियाई टीम पर तय समय में निर्धारित लक्ष्य से तीन ओवर कम गेंदबाजी करने के लिए जुर्माना लगाया है।
आईसीसी नियमों के अनुसार ओवर गति में कमी रहने पर टीम के हर खिलाड़ी पर प्रत्येक ओवर की कमी के लिए मैच शुल्क के 10 प्रतिशत का जबकि कप्तान पर इसका दोगुना जुर्माना लगाया जाता है।
इस प्रकार स्मिथ पर मैच शुल्क के 60 प्रतिशत जबकि बाकी खिलाड़ियों पर 30 प्रतिशत का जुर्माना लगा।
साथ ही स्मिथ अगले 12 महीनों में बतौर कप्तान दोबारा टेस्ट मैचों के दौरान धीमी ओवर रेट के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर एक मैच का निलंबन भी लग सकता है।
दूसरी ओर इशांत शर्मा पर खेल भावना का सम्मान नहीं करने का आरोप लगा है। मैच के दौरान स्मिथ को आउट करने के बाद इशांत टीवी स्क्रीन पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखे गए थे।
इशांत ने अपनी गलती मान ली है और मैच रेफरी द्वारा दिए गए दंड को भी स्वीकार कर लिया है। ऐसे में इस मामले में अब आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं है।

Next Story