पाक ने दी 26/11 हमले के आरोपी लखवी को जमानत

पाक ने दी 26/11 हमले के आरोपी लखवी को जमानत
X

इस्‍लामाबाद | आतंकवाद पर पाकिस्‍तान का एक बार फिर दोहरा चेहरा सामने आया है। रिपोर्टों के अनुसार, साल 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक लश्कर-ए-तोएबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी को जमानत मिल गई है। 26/11 हमले के मुख्‍य आरोपी लखवी को पाकिस्‍तान के एंटी टेरर कोर्ट ने जमानत दी है। लखवी को पांच लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई । जकीउर रहमान लखवी आतंकी संगठन लश्‍कर ए तोएबा का कमांडर है।
गौर हो कि एक तरफ पाकिस्‍तान सरकार पाक तालिबान के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है। वहीं, भारत के गुनहगारों लखवी और हाफिज सईद जैसे आतंकी सरगनाओं को पनाह दे रही है। लखवी को जमानत मिलना इस बात को दर्शाता है कि पाकिस्‍तान आतंकवाद को लेकर दोहरा रुख अपना रहा है। इसी वजह से लखवी और सईद जैसे आतंकी सरगना खुलेआम पाकिस्‍तान में घूम रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Next Story