पेशावर हमला : लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में दी गई श्रद्धांजलि

पेशावर हमला : लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में दी गई श्रद्धांजलि
X

नई दिल्ली। पेशावर में हुए बर्बर आतंकी हमले पर ‘गहरा दु:ख’ व्यक्त करते हुए लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में मौजूद सभी सांसदों ने श्रद्धांजली दी। लोकसभा में इस पर स्पीकर निंदा प्रस्ताव लाएंगी।
पेशावर में हुए इस जघन्य और घोर निंदनीय घटना की पूरे दुनिया में भत्सर्ना की जा रही है।
गौरतलब है कि भारी हथियारों से लैस तालिबानी आत्मघाती हमलावरों ने मंगलवार को एक सैन्य स्कूल में घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें 132 मासूम बच्चे समेत 141 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं इस घटना में दो सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Next Story