डेढ़ लाख नगदी सहित आभूषण चोरी, मेला ग्राउंड में दरगाह के पास मिली गोदरेज की अलमारी
शिवपुरी। सिद्धेश्वर मंदिर के सामने स्थित कॉलोनी में बीती रात चोरों ने एक सूने मकान को अपने निशाने पर ले लिया और घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी उठाकर मेला मैदान ले गए। चोर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नगदी और सोने-चांदी के आभूषणों सहित घर में रखी एक सिलाई मशीन ले गए। घटना के समय घर के सभी लोग ग्राम कपराना में रिश्तेदार के यहां आयोजित दस्टोन कार्यक्रम में गए थे। चोरी की सूचना आज सुबह पड़ोसियों ने फोन पर गृह मालिक को दी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास में सहायक अधीक्षक के पद पर पदस्थ नरेश कुमार दौहरे अपने परिवार के साथ बीती रात आठ बजे ग्राम कपराना में एक रिश्तेदार के यहां आयोजित दस्टोन कार्यक्रम में घर पर ताला लगाकर गए थे। इसी बीच रात में चोरों ने मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर घर में रखा सामान तितर-बितर कर दिया इसके बाद वहां रखी गोदरेज की अलमारी को उठाकर घर से 200 मीटर दूर मेला मैदान स्थित दरगाह के पास सुनसान क्षेत्र में ले गए। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख नगदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर अलमारी वहीं छोड़ दिया। आज सुबह जब श्री दौहरे के पड़ोसी जागे तो उनके दरवाजे खुले देखे जिसकी सूचना उन्होंने श्री दौहरे को मोबाइल पर दी। सूचना मिलते ही श्री दौहरे अपने परिजनों के साथ वापस घर लौटे और पुलिस को शिकायत की जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
सहायक अधीक्षक के घर चोरों ने बोला धावा
Updated : 2014-12-01T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire